लार्ड्स टेस्ट: भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को झकझोरा

Last Updated 18 Jul 2014 04:54:39 PM IST

लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने 113 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये हैं.


भुवनेश्वर कुमार कुक का विकेट लेने के बाद दोनों हाथ उठाए हुए.

भारत की तेज गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शुरू में ही इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. लंच के समय इंग्लैंड ने दो विकेट पर 51 रन बनाये थे.

लंच के बाद भी भुवनेश्वर का जल्वा जारी रहा. उन्होंने इयान बेल (16) को को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनकी लहराती गेंदों को खेलने में काफी दिक्कत आ रही है.

चौथे विकेट के रूप में जो रूट आउट हुए. उन्होंने 13 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

74 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 190 रन है. गैरी बैलेन्स 93 और मोइन अली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड की ओर से गैरी बैलेन्स ने शानदार जज्बा दिखाते हुए अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाये थे और इंग्लैंड इस तरह से अभी उससे 244 रन पीछे है.

भुवनेश्वर ने पहले एलिस्टेयर कुक (10) को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया जिन्होंने डाइव लगाकर कैच लिया. इस तरह से इग्लैंड के कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन यहां भी जारी रहा.

भारत के इस युवा तेज गेंदबाज ने कुक ने लिये अच्छी तरह से जाल बिछाया. उन्होंने पिछले ओवर में कुक को परेशान किया और फिर 11वें ओवर की पहली गेंद जो कि आउटस्विंगर थी, पर उन्हें कैच देने के लिये मजबूर किया.

भुवनेश्वर ने इसके चार ओवर बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज सैम रोबसन (17) को आउट किया जिन्होंने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर ढीला शाट खेलकर धोनी को कैच दिया. इससे पहले जब रोबसन आठ रन पर थे तब मोहम्मद शमी की गेंद पर तीसरी स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे उनका कैच नहीं ले पाये थे.

इससे पहले भारत ने नौ विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरू किया. इशांत शर्मा (नाबाद 12) और शमी (19) इस स्कोर में केवल पांच रन जोड़ पाये. बेन स्टोक्स (40 रन देकर दो विकेट) ने शमी को पहली स्लिप में कुक के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का अंत किया. यह कुक का टेस्ट क्रिकेट में 100वां कैच था.

स्कोर बोर्ड इस प्रकार रहा-

भारत पहली पारी :
मुरली विजय का बैलेंस बो प्लंकेट  24
शिखर धवन का बैलेंस बो एंडरसन  07
चेतेश्वर पुजारा बो स्टोक्स  28
विराट कोहली का प्रायर बो एंडरसन  25
अजिंक्य रहाणे का एवं बो एंडरसन  103
महेंद्र सिंह धोनी का प्रायर बो ब्राड  01
रविंद्र जडेजा पगबाधा बो अली  03
स्टुअर्ट बिन्नी पगबाधा बो एंडरसन  09
भुवनेश्वर कुमार बो ब्राड  36
मोहम्मद शमी का कुक बो स्टोक्स 19
इशांत शर्मा नाबाद  12
अतिरिक्त : 28 रन
कुल योग : 91.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 295 रन
विकेट पतन : 1-11, 2-48, 3-86, 4-113, 5-123, 6-128, 7-145, 8-235, 9-275

गेंदबाजी :
एंडरसन  23-7-60-4
ब्राड   22-5-79-2
प्लंकेट  15-5-51-1
स्टोक्स  17.4-5-40-2
अली  14-2-38-1



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment