रूट और एंडरसन ने दसवें विकेट की साझीदारी का बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के हाथ से नॉटिंघम टेस्ट जीतने का मौका फिसला

Last Updated 12 Jul 2014 06:31:18 PM IST

जब रूट और एंडरसन क्रीज पर थे तब भारत को 150 रनों से ज्यादा की लीड थी पर लास्ट विकेट के लिए इन जांबाज बल्लेबाजों के इरादे कुछ और थे.


इंग्लैंड के बल्लेबाज रूट व एंडरसन की Record Partnership

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को ये इतिहास रचा गया.

10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूजेस और एश्टन आगर के नाम है.

ह्यूजेस और आगर ने 20 जुलाई, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 10वें विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी निभाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

इससे पहले इंग्लैंड के लिए 10वीं विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान टिप फोस्टर और विल्फ्रेड रोड्स ने दिसंबर, 1903 में रचा था. फोस्टर और रोड्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 10वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की थी.

गौरतलब है कि इसी मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद समी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत भारत पहली पारी में 457 रन बनाने में सफल रहा.

इससे पहले मैच के तीसरे दिन रूट 78 और एंडरसन 23 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

चौथे दिन भी दोनों शानदार फॉर्म में नजर आए और टीम इंडिया के गेंदबाजों को बड़ी आसानी से खेला.

 






 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment