मुकेश अंबानी सबसे अमीर क्रिकेट टीम मालिक

Last Updated 23 Apr 2014 04:44:50 PM IST

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आईपीएल क्रिकेट टीमों का स्वामित्व रखने वालों में सबसे अमीर हैं. वेल्थ एक्स ने यह अनुमान लगाया है.


मुंबई इंडियन्स के मालिक मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

अंबानी की परिसंपत्तियां 21.2 अरब डालर आंकी गई हैं.

अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक व सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस के जरिये अंबानी के पास टी-20 टीम मुंबई इंडियंस का स्वामित्व है. पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब मुंबई इंडियंस के पास ही है.

आईपीएल टीम का स्वामित्व रखने वाले दूसरे सबसे अमीर कलानिधि मारन हैं. हालांकि, अंबानी की संपत्तियां मारन से दस गुना हैं. वेल्थ एक्स की सूची में 8 सबसे ज्यादा नेथवर्थ रखने वाले उद्योगपतियों की परिसंपत्तियां 25.17 अरब डालर हैं. 2.2 अरब डालर की परिसंपत्ति के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन दूसरे स्थान पर हैं.

इनके बाद विजय माल्य (रॉयल चैलेंजर्स, 64 करोड़ डालर), शाहरूख खान (कोलकाता नाइटराइडर्स, 60 करोड़ डालर) क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं.

इस सूची में जो अन्य नाम शामिल हैं उनमें गांधी मल्लिार्जुन राव (दिल्ली डेयरडेविल्स, 27 करोड़ डालर), मनोज बदाले (राजस्थान रॉयल्स, 16 करोड़ डालर), नारायणस्वामी श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स, 7 करोड़ डालर) और प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब, 3 करोड़ डालर) का नंबर आता है.

आईपीएल 2014 16 अप्रैल से शुरू हुआ है जो 1 जून तक चलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment