कैलिस जैसा बल्लेबाज बनने की कर रहा हूं कोशिश : पुजारा

Last Updated 23 Apr 2014 01:35:02 PM IST

टी 20 प्रारूप में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे चेतेर पुजारा ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं.


चेतेर पुजारा (फाइल फोटो)

शारजाह में टी 20 प्रारूप में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे चेतेर पुजारा को पता है कि वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के अपने कुछ साथी खिलाड़ियों की तरह आक्रामक नहीं हो सकते लेकिन उन्होंने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं.

पंजाब के लिये पारी की शुरूआत करने वाले पुजारा टेस्ट क्रि केट में खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन टी 20 क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश में लगे हैं.

\"\"उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा,‘मैं ग्लेन मैक्सवेल या डेविड मिलर की तरह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सकता लेकिन मैं जाक कैलिस की तरह विशुद्ध क्रि केटिया शाट खेलकर भी तेजी से रन बनाने वाला बन सकता हूं. मैं वही बनना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा,‘क्रि केट के बेसिक्स नहीं बदलते हैं, प्रारूप चाहे जो हो. आखिर में तो आपको गेंद को ही मारना है. मुझे पता है कि मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है.’

पुजारा ने कहा, ‘मेरा तरीका शास्त्रीय है जहां टाइमिंग काफी अहम होती है. टी20 में तेजी से मारना होता है. यह अपने खेल को निखारने की बात है, शैली में बदलाव की नहीं.’

पंजाब के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में उन्होने कहा, ‘आईपीएल शुरू होने से पहले हमें पता था कि हमारे पास अच्छी टीम है. कागजों पर टीम अच्छी है लेकिन हमें रणनीति पर मैदान में अमल करना था और हमें खुशी है कि अभी तक हम ऐसा कर पा रहे हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment