IPL-7: किंग्स इलेवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया

Last Updated 18 Apr 2014 03:57:58 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के 206 रन लक्ष्य को भेदकर 6 विकेट से जीत दर्ज की.


ग्लेन मैक्सवेल शॉट लगाते हुए

ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के 206 रन के रक्ष्य को बौना साबित कर दिया. मैक्सवेल ने 43 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मैक्सवेल के आउट होने के बाद मिलर ने मौर्चे की कमान संभाली. मिलर 54 रन बनाकर नाबाद रहे.

किंग्स इलेवन के तीन  विकेट मात्र 52 रन पर ही गिर गए थे. इसके वाद मैक्सवेल और मिलर ने 115 रन की साझेदारी की.

इसके बाद मैक्सवेल और मिलर ने धुआधार पारी खेलकर किंग्स इलेवन को जीत दिलाई.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाए. किंग्स इलेवन को 206 रन का बड़ा लक्ष्य मिला.

ओपनिंग की जिम्मेदारी ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने निभाई. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की.

पहले विकेट के रूप में मैकुलम 45 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए.

दूसरे विकेट के रूप में स्मिथ 45 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए. बालाजी की गेंद पर बैली ने कैच लपका.

सुरेश रैना 24 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. अवाना की गेंद पर सहवाग ने कैच लपका.

महेन्द्र सिंह धोनी आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए. उन्हें बालाजी ने आउट किया.

ड्वेन ब्रावो 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जो उसके बल्लेबाजों ने सही साबित किया.

 



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment