टी20 विश्व कप के बाद अनुचित थी युवराज की आलोचना : कोहली

Last Updated 18 Apr 2014 02:18:23 PM IST

बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश में टी 20 विश्वकप फाइनल में श्रीलंका के हाथों भारत की हार के बाद युवराज सिंह की आलोचना को अनुचित ठहराया है.


Virat Kohli

शारजाह में आईपीएल के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान कोहली ने कहा,‘युवराज की हाल ही में आलोचना हुई थी जो अनुचित है. उसने हमें दो विश्व कप (2007 में टी20 और 2011 में 50 ओवर) जिताये हैं. वह साबित मैच विनर है और उसके जैसे खिलाड़ी का साथ देना चाहिये.’

कोहली ने दिल्ली को 145 रन पर रोकने के लिये अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा,‘इस पिच पर 170 रन बन सकते थे और ऐसे में उन्हें 145 रन पर रोकना काबिले तारीफ है. चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की.वरूण और स्टार्क ने भी.’

कोहली को 23 और 24 के स्कोर पर जीवनदान भी मिले, इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘मैं युवी को यही कह रहा था कि यदि वे खराब शाट होते तो फील्डर के हाथ तक नहीं पहुंचते.’ दिल्ली के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खेल के सभी विभागों में कमजोर साबित हुई.

उन्होंने कहा,‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की हालांकि टेलर और डुमिनी ने अच्छी साझेदारी की. डुमिनी ने दबाव का बखूबी साबना करके अच्छे स्ट्रोक्स लगाये. आरसीबी ने हालांकि अच्छी बल्लेबाजी की और हम फील्डिंग में कमजोर रहे.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment