नवजात बेटे को देखने स्वदेश लौटे यूसुफ पठान

Last Updated 17 Apr 2014 07:16:22 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के आलराउंडर यूसुफ पठान को जब पता चला कि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है तो वह तुरंत भारत के लिए रवाना हो गए.


यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान (फाइल फोटो)

यूसुफ पठान अपने नवजात बच्चे को देखने के लिए अपनी टीम की मुंबई इंडियन्स पर शानदार जीत के तुरंत बाद भारत के लिये रवाना हो गये.

इकतीस वर्षीय यूसुफ का केकेआर के दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध है लेकिन टीम अधिकारी ने पुष्टि की कि यह विस्फोटक बल्लेबाज तीसरे मैच तक टीम से जुड़ जाएगा.

कल के मैच में यूसुफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे. तब केवल दो ओवर बचे थे. वह आखिर में चार रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.

यूसुफ के छोटे भाई और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे इरफान ने अपने भतीजे के जन्म को लेकर ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, ‘‘यह बहुत अच्छी खबर है. मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरा भाई यूसुफ और भाभी का बेटा हुआ है और अब मैं चाचू बन गया हूं. या रब तेरा शुक्र है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment