केकेआर का स्कोर 163/5, मुंबई इंडियंस को 164 रन का लक्ष्य

Last Updated 16 Apr 2014 07:38:37 PM IST

आईपीएल सीजन सात के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 164 रन का लक्ष्य दिया.


केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

ओपनिंग के लिए उतरे गौतम गंभीर और जैक कैलिस अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. गंभीर बिना कोई रन बनाए मलिंगा का शिकार बने.

मनीष पांडे दूसरे विकेट के रूप में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

जैक कैलिस ने सर्वाधिक 72 रन की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

रोबिन उत्थप्पा एक रन बनाकर आउट हुए. जहीर खान की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच लपका.

साकिब अल हसन 1 रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने.

मलिंगा ने चार विकेट चटकाए.

सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर और युसूफ पठान 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

आईपीएल का पहला मैच अबु धाबी में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और 2012 के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है.

टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक कैलिस, मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, विनय कुमार, सुनील नारायण और मोर्नी मोर्कल.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), माइकल हस्सी, आदित्य तारे, अंबाती रायुडू, सी एम गौतम, कीरोन पोलार्ड, कोरे एंडरसन, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जहीर खान और  प्रज्ञान ओझा.
    



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment