ट्वेंटी-20 रैंकिंग : गेल चौथे स्थान पर पहुंचे

Last Updated 03 Jul 2012 05:50:02 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 12 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी ट्वेंटी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.


कैरेबियन मीडिया कॉर्पोरेशन (सीएमसी) के मुताबिक, सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में 32 वर्षीय गेल चौथे जबकि इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

गेल ने पिछले सप्ताहांत फ्लोरिडा में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई दो ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतक लगाए थे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में 52 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 56 रनों से जीता था.

रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में गेल ने 53 रन बनाए थे. इस मुकाबले को कैरेबियाई टीम ने 61 रनों से अपने नाम किया था.

गेल ने हाल में 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ मतेभेद के कारण गेल टीम से बाहर थे.

वापसी के बाद गेल ने चार पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में गेल तीन स्थान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन इस सूची में शीर्ष पर हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment