अनुराग ठाकुर MOC बैठक के दौरान एशियाई खेलों के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे

Last Updated 08 Jun 2023 06:41:46 AM IST

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) 100वें मिशन ओलंपिक सेल की बैठक (Mission Olympic Cell meeting) के दौरान आगामी एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

समीक्षा बैठक 8 और 9 जून को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाली दो दिवसीय एमओसी बैठक के हिस्से के रूप में होगी।

बैठक में कल्याण चौबे, संयुक्त सचिव, आईओए, आदिले सुमरीवाला (अध्यक्ष एएफआई) और विभिन्न प्रतिष्ठित एथलीट शामिल होंगे जो एमओसी का हिस्सा हैं, जिनमें गगन नारंग, अंजू बॉबी जॉर्ज, वीरेन रसकिन्हा, तृप्ति मरुगुडे, मोनालिसा मेहता, बाइचुंग भूटिया व अन्य शामिल हैं। एक मीडिया विज्ञप्ति में यह जानकारी बुधवार को दी गई।

बैठक में युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

एशियाई खेल-2022 इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में होने वाले हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment