छठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी में लवलीना, निखत ने जीता स्वर्ण पदक

Last Updated 26 Dec 2022 08:54:07 PM IST

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोगोरहेन और मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन ने अपने-अपने खिताबी मैच में जीत हासिल की, जबकि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने छठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिपमें यहां सोमवार को दस पदकों के साथ टीम ट्रॉफी जीती।


छठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी में लवलीना, निखत ने जीता स्वर्ण पदक

जहां असम की मुक्केबाज बोगोरहेन ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की अरुंधति चौधरी को 75 किग्रा के फाइनल में 5-0 के अंतर से आसानी से हरा दिया। वहीं निखत को 26 वर्षीय आरएसपीबी की अनामिका से पहले 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। मुक्केबाज ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए मैच को 4-1 से अपने पक्ष में कर लिया।

खिलाड़ियों ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अधिकारियों के साथ खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में पदक प्राप्त किए।

दिन का एक अन्य आकर्षण मंजू रानी थी, जिन्होंने अंतिम दिन आरएसपीबी के वर्चस्व का नेतृत्व किया। 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ने 48 किग्रा फाइनल में तमिलनाडु की एस कलैवानी को 5-0 से हराकर आरएसपीबी को अपना पहला स्वर्ण दिलाया। शिक्षा (54 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और नूपुर (81 प्लस किग्रा) आरएसपीबी के अन्य स्वर्ण पदक विजेता थीं, जिन्होंने तीन रजत और दो कांस्य पदक भी जीते।

एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य के साथ मध्य प्रदेश और हरियाणा (दो स्वर्ण और दो कांस्य) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मणिपुर की युवा मुक्केबाज सनामाचा थोकचोम चानू ने भी रोमांचक फाइनल में मध्य प्रदेश की श्रुति यादव को 3-2 से हराकर 70 किग्रा में खिताब हासिल करने के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

हरियाणा की मनीषा (57 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा), एसएससीबी की साक्षी (52 किग्रा), मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) ने भी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते, जिसमें 12 श्रेणियों में 302 मुक्केबाजों ने भाग लिया।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment