सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित किये आईसीसी ने

Last Updated 27 Mar 2020 05:23:16 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालीफाई टूर्नामेंट को गुरुवार को स्थगित करने की घोषणा की।


सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित किये आईसीसी ने

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, ‘दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है।’ इसने कहा, ‘खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है । हमारा मानना हैकि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है।’ आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं। आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप ट्राफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा। आईसीसी ने कहा कि पुरूष टी20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।

इन टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है :
आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर ए एशिया- मेजबान-कुवैत : 16-21 अप्रैल
आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वॉलिफाई : अफ्रीका, मेजबान : दक्षिण अफ्रीका, 27अप्रैल से 3मई
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2- मेजबान नामिबिया: 20-27अप्रैल
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर ए-यूरोप-मेजबान-स्पेन: 16-22 मई
आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप लीग- 2 -मेजबान -
पीएनजी : 9-16 मई
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर सी- यूरोप, मेजबान- बेल्जियम, 10-16 जून
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर बी-एशिया- मेजबान- मलयेशिया, 26 जून-2 जुलाई
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वॉलिफायर बी - यूरोप-मेजबान फिनलैंड; 24 - 30 जून
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 - मेजबान स्कॉटलैंड - 3-11 जुलाई 2020
आईसीसी पुरुषों की क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग बी - मेजबान युगांडा - 3 -13 अगस्त 2020
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - अमेरिका - मेजबान कनाडा; 18 - 24 अगस्तञ्
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप चैलेंज लीग ए - मेजबान मलयेशिया - 30 सितंबर - 10 अक्टूबर
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल - यूरोप - मेजबान टीबीसी - सितंबर
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2
मेजबान नामीबिया - सितंबर
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 -
मेजबान यूएई - दिसंबर
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल  अफ्रीका - मेजबान
आईसीसी पुरुषों का टी-20 विश्व कप क्षेत्रीय फाइनल

एजेंसी
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment