पंजाब: पटियाला में राष्ट्रीय स्तर के 2 हाकी खिलाड़ियों की गोली मारकर हत्या

Last Updated 20 Feb 2020 03:35:52 PM IST

पटियाला में राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की आपसी रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई है।


हाकी खिलाड़ियों की गोली मारकर हत्या (प्रतिकात्मक फोटो)

पीड़ितों की पहचान अमरिक सिंह और सिमरनजीत सिंह के रूप में की गई है जो पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लीमिटेड में पदस्थ थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार सुबह की है। हाकी खिलाड़ी अमरीक सिंह और सिमरजीत सिंह पटियाला के प्रताप नगर से बालीबाल खेल कर घर वापिस जा रहे थे तो रास्ते में किसी व्यक्ति के साथ इनकी बहस हो गई। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने घर से राइफल ला कर दोनों पर गोली बरसानी शुरु कर दी। अमरीक सिंह के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर एकत्रित लोगों ने बीच बचाव भी किया और इसी दौरान व्यक्ति ने दूसरी गोली चला दी जो सिमरजीत सिंह को लगी और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वार्ता
पटियाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment