प्रीमियर बैडमिंटन लीग का पांचवां चरण 20 जनवरी से

Last Updated 13 Nov 2019 03:20:13 PM IST

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू सहित कुछ शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी 20 जनवरी से शुरू होने वाली आठ टीमों की प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें चरण में शिरकत करेंगे।


पीवी सिंधू(फाइल फोटो)

नौ फरवरी को समाप्त होने वाले प्रीमियर बैडमिंटन लीग के आगामी सत्र का आयोजन इस बार चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू में किया जायेगा।          

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की प्रीमियर बैडमिंटन लीग का आयोजन स्पोर्ट्स लाइव द्वारा किया जाता है जिसकी कुल इनामी राशि छह करोड़ रूपये है और विजेता को तीन करोड़ रूपये का चेक मिलता है।          

किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली बेंगलुरू रैपटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पिछले चरण में ट्राफी अपने नाम की थी। पिछले अन्य विजेताओं में हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स, दिल्ली डैशर्स और हैदराबाद हाटशाट्स शामिल हैं।          

बाई अध्यक्ष हेमंत वि शर्मा ने कहा, ‘‘पीवी सिंधू वि चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी जिससे बैडमिंटन में भारत की ताकत फिर से दिखायी दी।

साई प्रणीत ने भी 36 वर्षों के बाद पुरूष एकल पदक अपने नाम किया। पीबीएल का पांचवां चरण बैडमिंटन प्रशंसकों को इन चैम्पियन खिलाड़ियों को लाइव देखने का मौका प्रदान करेगा। 

   
इक्कीस दिवसीय प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार द्वारा की जायेगी क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स इसका अधिकारिक प्रसारक होगा।          
 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment