21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप : हरमीत, आहिका ने एकल में जीते स्वर्ण

Last Updated 23 Jul 2019 12:47:31 AM IST

हरमीत देसाई और आहिका मुखर्जी ने सोमवार को पुरुष और महिला एकल के खिताब जीते जिससे भारत 21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दांव पर लगे सातों स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।




कटक : महिला व पुरुष एकल का खिताब जीतने पर मेडल दिखातीं आहिका और हरमीत।

हरमीत ने पुरुष एकल में हमवतन जी. साथियान को बेहद संघषर्पूर्ण फाइनल में 4-3 (9-11, 6-11, 11-5, 11-8, 17-15, 7-11, 11-9) से हराया। शुरू में 0-2 से पिछड़ने के बाद हरमीत ने शानदार वापसी की और सात गेम तक चले मैच को अपने नाम किया।
महिला एकल में आहिका ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिका पाटकर को आसानी से 4-0 (11-6, 11-4, 11-9, 19-17) से हराकर चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। एंथनी अमलराज और मानव ठक्कर ने पुरुष युगल में साथियान और शरत कमल की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-1 (8-11, 11-6, 13-11, 12-10) से हराकर सोने का तमगा जीता। महिला युगल का खिताब पूजा सहस्त्रबुद्धे और कृत्विका सिन्हा राय ने जीता। उन्होंने फाइनल में हमवतन श्रीजा अकुला और मौसमी पॉल को 3-1 (11-9, 11-8, 9-11, 12-10) से हराया।

भारतीयों के दबदबे का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि आखिरी दिन फाइनल में सभी भारतीय आमने सामने थे। भारत ने इस तरह से प्रतियोगिता में सात स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते। इंग्लैंड दो रजत और तीन कांस्य पदक लेकर दूसरे तथा सिंगापुर (छह कांस्य) तीसरे स्थान पर रहा। मलयेशिया और नाईजीरिया ने एक एक कांस्य पदक जीता।

 

भाषा
कटक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment