क्रोएशिया के इगोर स्टिमाक बने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच

Last Updated 15 May 2019 01:24:23 PM IST

क्रोएशिया के विश्व कप खिलाड़ी इगोर स्टिमाच को दो साल के लिये भारतीय फुटबाल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।


स्टिमाक का भारतीय फुटबॉल टीम के बने कोच (फाइल फोटो)

जनवरी में एएफसी एशियाई कप के बाद स्टीफन कोंस्टेंटाइन की रवानगी के बाद से ही भारतीय टीम कोच के बगैर है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यह नियुक्ति की।

51 बरस के स्टिमाच क्रोएशिया की 1998 विश्व कप टीम के सदस्य थे जो तीसरे स्थान पर रही थी। उन्हें कोचिंग, फुटबाल विकास और ढांचा तैयार करने का 18 साल का अनुभव है।       

बतौर कोच उन्होंने क्रोएशिया को 2014 फीफा विश्व कप के लिये क्वालीफाई कराया। उनके कार्यकाल में माटेओ कोवाचिच, एंटे रेबिच, एलेन हेलिलोविच और इवान पेरिसिच क्रोएशियाई टीम में थे। उन्होंने डारियो सरना, डेनियल सुबासिच, इवान स्ट्रिनिच और कोवाचिच जैसे खिलाड़ियों को भी तैयार किया। वह क्रोएशिया के लिये 53 मैच खेल चुके हैं।      

वह 1996 यूरो चैम्पियनशिप खेलने वाली क्रोएशियाई टीम में थे। इसके अलावा यूगोस्लाविया की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे जिसने 1987 में फीफा अंडर 20 वि कप जीता था।       

एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘‘इयोग टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। मैं उनका स्वागत करता हूं। भारतीय फुटबाल बदलाव के दौर से गुजर रही है और मुझे यकीन है कि उनका अनुभव टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगा। ’’    

तकनीकी समिति के प्रमुख श्याम थापा ने कहा, ‘‘तकनीकी समिति के सभी सदस्य और एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक इसाक डोरू स्टिमाच से काफी प्रभावित थे। वह विश्व कप खेल चुके हैं और कोच के तौर पर भी क्रोएशिया को विश्व कप तक ले गए। उनसे बेहतर कौन होगा। भारतीय फुटबाल की भी उन्हें गहरी जानकारी है।’’      

भारतीय टीम उनके मार्गदर्शन में थाईलैंड में पांच जून से किंग्स कप खेलेगी। 
 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment