पहलवान बजरंग पूनिया 65 किग्रा भार वर्ग में फिर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

Last Updated 18 Apr 2019 03:08:01 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में फिर से दुनिया के नंबर एक पहलवान बन गये हैं।


दुनिया के नंबर-1 पहलवान बने बजरंग पूनिया

बजरंग पिछले साल भी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच थे लेकिन बाद में दूसरे स्थान पर चले गये थे। बजरंग ने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया था। 

हरियाणा के इस पहलवान के 58 अंक है और वह रूस के दो पहलवानों से आगे हैं। रूस के अखमद चैकेव 41 अंकों के साथ दूसरे और नेचिन कुलर 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के सुमित 125 किग्राके सुपर हैवीवेट वर्ग में 20 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। ग्रीको रोमन शैली में भारत का कोई भी पहलवान किसी भी वर्ग में टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। 

महिला फ्री स्टाइल में भारत की चार पहलवानों को अपने अपने वर्गो के टॉप 10 में जगह मिली है। रितु 50 किग्रावर्ग में 20 अंकों के साथ 10वें, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पूजा ढांडा 57 किग्रामें 25 अंकों के साथ छठे, सरिता 59 किग्रा में 30 अंकों के साथ चौथे और रितु 65 किग्रामें 20 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment