विश्व कप हॉकी : फ्रांस ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर क्रासओवर में जगह बनाई

Last Updated 07 Dec 2018 03:00:51 AM IST

सबसे कमजोर मानी जा रही फ्रांस की टीम बृहस्पतिवार को यहां पूल ए में अर्जेंटीना को 5-3 से हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और पुरुष विश्व कप हॉकी के क्रासओवर में अपनी जगह सुरक्षित की।


भुवनेश्वर : विश्व कप हॉकी मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ गोल जमाने पर जश्न मनाते फ्रांस के खिलाड़ी। फोटो : प्रेट्र

न्यूजीलैंड और स्पेन के बीच मैच 2-2 से ड्रा छूटने के बाद विश्व में 20वें नंबर के फ्रांस को क्रासओवर में जगह बनाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए थी और वह इसी इरादे के साथ मैदान पर भी उतरा।

अर्जेंटीना इस हार के बावजूद छह अंक लेकर पूल में शीर्ष पर रहा लेकिन फ्रांस चार अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड के भी चार अंक हैं लेकिन गोल अंतर में फ्रांस बेहतर रहा। इस तरह से स्पेन शुरुआती चरण में ही बाहर हो गया।

टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार चारों पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें बाकी बचे चार स्थानों के लिए क्रासओवर में खेलेंगी।

पूल ए के अंतिम मैच में फ्रांस ने चार मैदानी गोल किए। उसकी तरफ से ह्यूगो जेनेस्टेट (18वें मिनट), अरिस्टाइड कोइसेन (26वें), गैस्पार्ड बाउमगार्टन (30वें) और फ्रैंकोइस गोएट (54वें) ने मैदानी गोल जबकि कप्तान विक्टर चाल्रेट (23वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल किया।

विश्व में दूसरे नंबर के अर्जेंटीना की तरफ से लुकास मार्टिनेज (28वें) ने मैदानी गोल किया जबकि गोंजालो पेलियट (44वें, 48वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।
 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment