खेलो इंडिया स्कूल गेम्स : दिल्ली के निसार ने 100 मीटर में मारी बाजी

Last Updated 02 Feb 2018 03:45:38 PM IST

दिल्ली के निसार अहमद खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण के सबसे तेज धावक बने. निसार ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया.


खेलो इंडिया: दिल्ली के निसार बने सबसे तेज धावक (फाइल फोटो)

निसार ने 10.76 सेकेंड में यह दूरी नापी. कर्नाटक के वीए शशिकांत ने 10.90 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि हरियाणा के गोविंद ने 10.95 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

दिल्ली को शुक्रवार को एक और स्वर्ण मिला और यह ऊंची कूद में शाहनवाज खान ने हासिल किया. शाहनवाज ने 2.01 मीटर के साथ पहला स्थान पाया.

इस स्पर्धा में हरियाणा के मंदीप नैन ने 1.98 मीटर के साथ रजत जीता जबकि झारखंड के सूरज कुमार ने 1.90 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया.

एथलेटिक्स परिणाम :

लड़के :
100 मीटर : दिल्ली के निसार अहमद ने 10.76 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया. कर्नाटक के वीए शशिकांत ने 10.90 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. हरियाणा के गोविंद ने 10.95 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

800 मीटर : उत्तराखंड के अनु कुमार ने 1.52.08 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया. तमिलनाडु के एन. श्री किरन ने 1.54.13 मिनट के साथ दूसरा स्थान पाया. उत्तर प्रदेश के वासीम तोमर ने 1.55.78 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया.

3000 मीटर : गुजरात के मकवाना विशाल ने 8.48.79 मिनट के साथ पहला स्थान पाया. उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार ने .49.52 मिनट के साथ दूसरा स्थान पाया. उत्तराखंड के
सिद्धार्थ फोर ने 8.53.53 मिनट के साथ तीसरा स्थान पाया.



110 मीटर बाधा दौड़ : ओडिशा के पुंगा सोरेन ने 14.12 सेकेंड के साथ पहला स्थान पाया. झारखंड के आदित्य प्रकाश ने 14.30 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पायाष तमिलनाडु के
जी. निशांथराजा ने 14.57 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान पाया.

चक्का फेंक : मध्य प्रदेश के इकराम अली खान ने 51.39 मीटर के साथ पहला स्थान पाया. पंजाब के धनवीर सिंह ने 50.64 मीट के साथ दूसरा और कर्नाटक के नागेंद्र नाइक ने 50.01 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया.

ऊंची कूद : दिल्ली के शाहनवाज खान ने 2.01 मीटर के साथ पहला स्थान पाया. हरियाणा के मंदीप नैन ने 1.98 मीटर के साथ दूसरा और झारखंड के सूरज कुमार ने 1.90 मीटर के
साथ तीसरा स्थान पाया.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment