ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को कहा अलविदा

Last Updated 17 Jan 2018 11:55:27 AM IST

ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. वह आखिरी बार दो साल पहले पेशेवर फुटबाल खेले थे.


रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को अलविदा कहा (फाइल फोटो)

पेरिस सेंट जम्रेन और बार्सीलोना के पूर्व स्टार रोनाल्डिन्हो 2002 वि कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे. उन्होंने आखिरी बार 2015 में फ्लूमाइनेंसे के लिये खेला था. उनके भाई और एजेंट राबटरे एसिस ने कहा कि वह अब दोबारा नहीं खेलेंगे.

रोनाल्डिन्हो ने पोटरे अलेग्रे में अपने कैरियर का आगाज ग्रेमियो के साथ किया लेकिन प्रांस के पीएसजी के साथ खेलते हुए उन्हें ख्याति मिली.

इसके बाद 2003 से 2008 के बीच वह बार्सीलोना के लिये खेले. उन्हें 2005 में फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया था.



वह 2008 से 2011 के बीच एसी मिलान के लिये खेले जिसके बाद ब्राजील लौटकर फ्लामेंगो और एटलेटिको माइनेइरो के लिये खेले.

ब्राजील के लिये उन्होंने 97 मैच खेलकर 33 गोल दागे जिनमें दो विश्व कप 2002 में किये थे.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment