खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 में चयनित खिलाड़ी 8 साल पा सकेंगे स्कॉलरशिप

Last Updated 16 Jan 2018 06:31:07 PM IST

केंद्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को आठ साल तक बतौर स्कॉलरशिप पांच लाख रुपये सालाना मिलेंगे. राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मंगलवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 31 जनवरी से आठ फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है.


खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 में चयनित खिलाड़ी 8 साल पा सकेंगे स्कॉलरशिप

इन प्रतियोगिताओं में 16 खेलों को शामिल किया गया है. प्रतियोगिताओं में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे.

बताया गया है कि 'खेलो इंडिया' प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आठ वर्ष तक के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष के मान से स्कॉलरशिप दी जाएगी. वर्ष 2017-18 में हुई 63वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है.

संचालनालय के मुताबिक, संबंधित खिलाड़ियों की जानकारी नई दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन भेजी जानी है. जानकारी के साथ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र भी मांगे गए हैं.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment