हांगकांग ओपन सुपर सीरीज: सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

Last Updated 23 Nov 2017 02:53:06 PM IST

ओलंपिक पदक विजेता और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने गुरूवार को चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया.


हांगकांग ओपन: सिंधू क्वार्टरफाइनल में (फाइल फोटो)

विश्व की तीसरे नंबर की महिला खिलाड़ी सिंधू ने एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को 39 मिनट में लगातार गेमों में 21-14, 21-17 से पराजित किया.

टूर्नामेंट में दूसरी वरीय सिंधू की 13वीं रैंकिंग की ओहोरी के खिलाफ यह करियर में लगातार तीसरी जीत है. इसी वर्ष एशिया चैंपियनशिप में भी भारतीय शटलर ने जापानी खिलाड़ी को मात दी थी.
         
भारतीय खेमे की सबसे मजबूत खिलाड़ी सिंधू अब क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीय जापान की अकाने यामागूची से भिड़ेंगी.

दोनों खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले को काफी हाईप्रोफाइल कहा जा सकता है जहां तीसरी रैंकिंग की सिंधू विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागूची का करियर में छठी बार सामना करेंगी. हालांकि रिकार्ड के मामले में भारतीय खिलाड़ी 3-2 से आगे हैं.
         
सिंधू के पास जापानी खिलाड़ी से इस वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी मौका रहेगा. उनके अलावा टूर्नामेंट में अब केवल सायना नेहवाल और एच एस प्रणय ही शेष भारतीय खिलाड़ी हैं.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment