एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: मैरी कॉम ने जीता गोल्ड

Last Updated 08 Nov 2017 02:37:28 PM IST

भारतीय मुक्केबाजी की वंडर गर्ल एम सी मैरी कॉम (48 किलो) ने एशियाई मुक्केबाजी में पांचवीं बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.


मैरी कॉम ने जीता गोल्ड (फाइल फोटो)

पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5-0 से हराया.

यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मैरी कॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है.

पैंतीस बरस की मैरी कॉम का सामना मि के रूप में सबसे आक्रामक प्रतिद्वंद्वी से था लेकिन वह इस चुनौती के लिये तैयार थी. अब तक पहले तीन मिनट एक दूसरे को आंकने में जाते रहे थे लेकिन इस मुकाबले में शुरुआती पलों से ही खेल आक्रामक रहा.

मैरी कॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के हर वार का माकूल जवाब दिया. दोनों ओर से तेज पंच लगाये गए. मैरी कॉम उसके किसी भी वार से विचलित नहीं हुई और पूरे सब्र के साथ खेलते हुए जीत दर्ज की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment