प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने हॉकी टीम और श्रीकांत को दी बधाई

Last Updated 23 Oct 2017 10:19:32 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीतने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी है.


पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने हॉकी टीम और श्रीकांत को दी बधाई (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीतने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी है.
    
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, डेनमार्क ओपन में किदांबी श्रीकांत की शानदार जीत. हाल के दिनों में हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बहुत गौरवान्वित किया है. 

उन्होंने एशिया कप जीतने के लिए भारतीय हॉकी टीम को भी बधाई दी. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया है, एशिया कप जीतने के लिए हॉकी टीम को बधाई. हम सभी के लिए गर्व का क्षण. और अधिक सफलता की उम्मीद है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलादेश के ढाका में तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम और डेनमार्क में डेनमार्क ओपन का खिताब जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है.

मोदी ने हॉकी टीम को अपने बधाई संदेश में रविवार को कहा, शानदार मैच, शानदार जीत. हमारी हॉकी टीम को एशिया कप जीतने के लिए बधाई.

भारत इस बेहतरीन जीत पर खुशियां मना रहा है. भारत ने ढाका में मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरी बार एशिया कप जीता.
         
प्रधानमंत्री ने डेनमार्क ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत को भी बधाई देते हुए कहा, बधाई, श्री किदाम्बी. डेनमार्क ओपन में आपकी जीत शानदार है. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित और खुश किया है.

किदांबी श्रीकांत ने कोरिया के ली ह्युन इल को सीधे गेम में 21-10, 21-5 से हराकर कल डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता.

भारतीय हॉकी टीम ने ढाका में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में मलेशिया को 2-1 से हराकर वर्ष 2017 का खिताब अपने नाम किया.

भाषा/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment