सिंधू, प्रणीत, प्रणव-सिक्की विश्व चैंपियनशिप में जीते

Last Updated 22 Aug 2017 09:41:09 PM IST

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने दूसरे दौर में कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर आज ग्लास्गो में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू (फाइल फोटो)

वर्ष 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने किम को 49 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में  21-16, 21-14 से हराया. कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ पांच मैचों में सिंधू की यह चौथी जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

बाइस साल की सिंधू को पहले दौर में बाई मिली थी. अगले दौर में उन्हें रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया और हांगकांग की 13वीं वरीय चेयुंग नगान यी के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना होगा.

सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत और 13वें वरीय अजय जयराम भी अपने अपने मुकाबलों में सीधे गेम में जीत के साथ पुरष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे.

पंद्रहवें वरीय प्रणीत ने पहले गेम में 5-9 और 14-16 जबकि दूसरे गेम में 10-13 और 15-17 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए  हांगकांग के वेई नान को 48 मिनट चले मुकाबले में 21-18 21-17 से हराया.

हैदराबाद का यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ेगा जो 2014 नानजिंग युवा ओलंपिक और विश्व जनियर चैंपियनशिप में लड़कों के एकल वर्ग का कांस्य पदक विजेता है. गिनटिंग ने पोलैंड के मातेयूज डुबोवस्की को 21-12, 21-14 से हराया.

प्रणीत ने पीटीआई से कहा, मैं कड़े मैच की उम्मीद कर रहा था. मैं अपने खेल में बदलाव किया लेकिन मैच करीबी हो रहा था. उसने कुछ छोटी गलतियां की और मैं जीत गया. मैं खुश हूं कि मैं आज जीत दर्ज कर पाया. कल एक और मुश्किल मुकाबला है और मैं जीतने की उम्मीद कर रहा हूं.  

जयराम ने एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रिया के लुका वेबर के खिलाफ 21-14, 21-12 की आसान जीत दर्ज की.  वह अगले दौर में नीदरलैंड के मार्क कालजोव से भिड़ेंगे.


     
सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारत की शीर्ष मिश्रित युगल जोड़ी ने भारत की प्राजक्ता सावंत और मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन की जोड़ी को सीधे गेम में 21-12 21-19 से हराया.

मिश्रित युगल के अन्य मैचों में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी जब बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और मनीषा के की जोड़ियों को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

सुमित और अश्विनी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद वांग यिलयु और हुआंग डोंगपिंग की चीन की 13वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 17-21 21-18 5-21 से हार का सामना करना पड़ा. सात्विकसाईराज और मनीषा की जोड़ी को माथियास क्स्टिेनसन और सारा थिगेनसन की डेनमार्क की 14वीं वरीय जोड़ी ने 22-2, 21-18 से हराया.
    
सिंधू पिछली बार जब किम से भिड़ी थी तो उन्हें 2016 आस्ट्रेलिया ओपन में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि आज तूफानी शुरआत की और पहले गेम में 8-0 की बढ़त बनाई. किम ने लगातार चार अंक जीते लेकिन इसके बावजूद ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-5 से आगे थी. कोरियाई खिलाड़ी ने स्कोर 8-12 किया लेकिन सिंधू ने 16-10 की बढ़त बना ली जिसे उन्होंने 20-14 तक पहुंचाया. किम ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में भी सिंधू ने अच्छी शुरआत करते हुए 8-3 की बढ़त बनाई लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने स्कोर 8-10 कर दिया. सिंधू ने इसके बाद मजबूत प्रदर्शन करते हुए स्कोर 19-12 किया और फिर लगातार दो अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया.

महिला एकल में राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास भी कल दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही जब पहले दौर की उनकी प्रतिद्वंद्वी फिनलैंड की एरी मिकेला पहले गेम में 0-2 से पिछड़ने के बाद मैच से हट गई.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment