तेरह वर्षीय खिलाड़ी ने रोका शरत कमल का अभियान

Last Updated 19 Feb 2017 12:11:09 PM IST

जापान के 13 वर्षीय खिलाड़ी तोमोकाजु हरिमोता ने आईटीटीएफ वि टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शरत कमल को पुरूष एकल के सेमीफाइनल में हराकर इस भारतीय खिलाड़ी के प्रभावशाली अभियान पर रोक लगायी.


हारे भारत के नंबर 1 कमल (फाइल फोटो)

मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन ने त्यागराज स्टेडियम में शनिवार देर रात तक चले मैच में अपने कौशल का शानदार नजारा पेश करके अपने 34 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 5-11, 11-7, 11-13, 11-9, 11-9 से हराया.

शरत कमल के लिए वैसे यह टूर्नामेंट यादगार रहा क्योंकि वह 2012 में सीरीज (पहले प्रो टूर के नाम से जाना जाता था) शुरू होने के बाद पहली बार आईटीटीएफ विश्व टूर के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

दूसरी तरफ जापानी खिलाड़ी ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा और वह रविवार को फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दिमित्री ओव्चारोव से भिड़ेगा.

हरिमोतो ने टेबल के इर्द गिर्द अपनी तेजी और चपलता से कमल को हैरानी में डाला. इस युवा खिलाड़ी ने जब चाहा तब विनर जमाये और उनके फोरहैंड की तेजी देखने लायक थी.
पहले सेमीफाइनल में ओव्चारोव ने जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त कोकी निवा को  8-11, 11-2, 9-11, 12-10, 14-16, 11-2, 11-8 से हराया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment