विमान दुर्घटना का शिकार केपोकोएंसी टीम को दिया गया सुदामेरिकाना कप खिताब

Last Updated 06 Dec 2016 11:07:55 AM IST

दक्षिण अमेरिका फुटबाल महासंघ कोनमेबोल कोपा सुदामेरिकाना खिताब ब्राजील के क्लब केपोकोएंसी को देने पर सहमत हो गया है.


ब्राजील के क्लब चैपकोएंस को सुदामेरिकाना खिताब (फाइल फोटो)

जिसकी टीम फाइनल खेलने के लिए जाने के दौरान विमान दुर्घटना का शिकार होकर खत्म हो गई थी.
    
महासंघ ने बयान में कहा, ‘‘कोनमेबोल 2016 कोपा सुदामेरिकाना चैम्पियनशिप का खिताब चैपकोएंस को देने को राजी हो गया है जिसमें 20 लाख डालर की इनामी राशि भी शामिल है.’’
    
मौजूदा सत्र में क्लब का प्रदर्शन परिकथा की तरह था लेकिन अपने इतिहास के सबसे बड़े मैच के लिए जाते हुए टीम के चार्टर्ड विमान का ईंधन खत्म हो गया और यह उत्तर पश्चिम कोलंबिया के पर्वतों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 71 लोग मारे गए थे.
    
केपोकोएंसी की टीम कोलंबिया के क्लब एटलेटिको नेसियोनल के खिलाफ मेडेलिन सिटी में फाइनल का पहला चरण खेलने जा रही थी.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment