नार्वे के कार्लसन ने रूसी चैलेंजर सर्जेइ कर्जाकिन को टाइब्रेकर में हराकर तीसरी विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीती

Last Updated 01 Dec 2016 11:00:01 AM IST

नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने रूसी चैलेंजर सर्जेइ कर्जाकिन को टाइब्रेकर में हराकर लगातार तीसरी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली.


नार्वे के कार्लसन ने तीसरी विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीती (फाइल फोटो)

इस जीत से कार्लसन 15 बरस तक शतरंज पर अपनी बादशाहत कायम करने वाले गैरी कास्पोरोव जैसे धुरंधर जैसा दर्जा हासिल करने के करीब पहुंच गए.
    
कर्जाकिन ने 12 नियमित दौर तक कांटे की टक्कर दी लेकिन कार्लसन ने चार ताबड़तोड़ अतिरिक्त बाजियों में उन्हें हराया.
    
कार्लसन ने फिडे की चैम्पियनशिप 2013 और 2014 में भारत के विनाथन आनंद को हराकर जीती थी.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment