बैडमिंटन : सिंधु, प्रनॉय हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर

Last Updated 28 Oct 2016 12:11:06 PM IST

रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता भारत की दूसरे नंबर की महिल बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रनॉय हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं.


सिंधु, प्रनॉय हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर (फाइल फोटो)

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को चीन की हे बिंगजियाओ ने सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से हराया.

जबकि प्रनॉय पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के तिएन चेन चोऊ से 19-21, 16-21 से हार गए.

छठी वरीय सिंधु को पहले ही गेम से बिंगजियाओ ने कड़ी टक्कर दी. गैर वरीय बिंगजियाओ ने सिंधु की 12-8 से बढ़त को पहले 20-20 से बराबर किया, फिर आखिरी के दो अंक हासिल करते हुए पहला गेम जीत लिया.

पहला गेम जीतने के बाद बिंगजियाओ ने दूसरे गेम में और दमदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की.
 

ओलम्पिक के बाद सिंधु लगातार दूसरे टूर्नामेंट में दूसरे दौर से बाहर हुई हैं, जिसका उनकी विश्व रैंकिंग पर भी असर पड़ा है. गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है.

वहीं पुरुष वर्ग में प्रनॉय भी कुछ खास संघर्ष नहीं कर सके. पहले गेम में तो उन्होंने जरूर संघर्ष किया, लेकिन दूसरे गेम में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिला. हालांकि प्रनॉय दूसरे गेम में एकबार फिर बढ़त हासिल नहीं कर सके.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment