ललिता खुदकुशी मामला: रोहित छिल्लर मुंबई में गिरफ्तार, पिता ने दिल्ली में समर्पण किया

Last Updated 21 Oct 2016 02:57:41 PM IST

पत्नी की कथित आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर को शुक्रवार को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके पिता ने दिल्ली में समर्पण कर दिया.


रोहित छिल्लर मुंबई में गिरफ्तार (फाइल फोटो)

रोहित की पत्नी ललिता ने इस सप्ताह के शुरू में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. उसने अपनी आत्महत्या के लिए अपने पति रोहित और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाया था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने नौसेना में काम करने वाले रोहित को शुक्रवार दोपहर को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया.

रोहित के पिता विजय सिंह ने भी शुक्रवार को दोपहर राष्ट्रीय राजधानी के नांगलोई पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहित के पिता से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक विजय को बर्खास्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि ललिता ने 17 अक्टूबर को नांगलोई स्थित अपने पिता के घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. उसके पास से एक सुसाइड नोट और ऑडियो-वीडियो मैसेज बरामद हए, जिनमें उसने अपने ससुराल वालों पर मामूली बातों के लिए ‘प्रताड़ना’ का आरोप लगाया था. संदेश के अनुसार, रोहित ने उसे अपने जीवन से दूर चले जाने को भी कहा था.

पुलिस ने रोहित और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने रोहित और उसके परिजनों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस दल गठित किये थे.

ललिता की कथित आत्महत्या और मामला दर्ज होने के बाद रोहित के माता-पिता कंझावला में स्थित अपना घर छोड़कर नदारद हो गये थे.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment