सेना के मधु और गुजरात की माना बने सर्वश्रेष्ठ तैराक

Last Updated 29 Sep 2016 02:34:42 PM IST

सेना के मधु पीएस और गुजरात की माना पटेल बुधवार को रांची में समाप्त हुई 70वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला तैराक बन गये.


सेना के मधु और गुजरात की माना बने सर्वश्रेष्ठ तैराक
मधु पीएस ने दो स्वर्ण और एक रजत जीता तथा दो नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये. वह 19 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ पुरुष तैराक बने.
 
माना पटेल ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य जीता तथा एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वह 25 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला तैराक बनीं. 
 
पुरुष टीम चैंपियनशिप में रेलवे ने 175 अंकों के साथ जीती जबकि महाराष्ट्र ने 148 अंकों के साथ महिला चैंपियनशिप जीती. कर्नाटक ने कुल 246 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीती. पदक तालिका में रेलवे 16 स्वर्ण सहित 23 पदक जीतकर सबसे आगे रहा.
 
 
महाराष्ट्र ने आठ स्वर्ण सहित 23 पदक और गुजरात ने पांच स्वर्ण सहित 10 पदक जीते. कर्नाटक ने चार स्वर्ण सहित कुल 32 पदक जीते.

गोताखोरी में सेना ने 33 अंकों के साथ पुरुष चैंपियनशिप और रेलवे ने 27 अंकों के साथ महिला चैंपियनशिप जीती. वाटरपोलो में रेलवे ने पुरुष वर्ग का स्वर्ण और केरल ने महिला वर्ग का स्वर्ण जीता.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment