मेरा लक्ष्य WWE जैसी कुश्ती को प्रत्येक शहर में पहुंचाना: खली

Last Updated 27 Sep 2016 07:45:27 PM IST

अमेरिका में वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) सर्किट में धूम मचाने वाले 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने कहा कि उनका लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी कुश्ती को भारत के प्रत्येक शहर में ले जाना है.


द ग्रेट खली (फाइल फोटो)

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में खली ने मंगलवार को कहा, \'\'मेरा लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी कुश्ती को भारत के प्रत्येक शहर में ले जाना है. मैं पिछले साल अमेरिका से लौटा क्योंकि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे मेरे देश के पहलवानों को नया मंच मिले.\'\'

खली की कांटिनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) गुड़गांव के ताऊ देवीवाल स्टेडियम में आठ अक्तूबर को और 12 अक्तूबर को पानीपत में दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित करेगी जिसमें 15 अंतरराष्ट्रीय और 35 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे.

हरियाणा सरकार ने इन दोनों मुकाबलों को मनोरंजन कर से छूट देने का फैसला किया है.

विज ने कहा कि हरियाणा सरकार खली के कार्यक्रमों का पूरा समर्थन करेगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment