आईओए ने पांचवें एशियाई बीच खेलों के लिए 208 सदस्यीय दल भेजा

Last Updated 20 Sep 2016 02:40:51 PM IST

भारतीय ओलंपिक संघ ने मंगलवार को घोषणा की कि वह वियतनाम के दनांग में 24 सितंबर से शुरू होने वाले पांचवें एशियाई बीच खेलों के लिए 208 सदस्यीय दल भेजेगा.


बीच खेलों के लिए भेजा दल (फाइल फोटो)

आईओए इस साल काफी बड़ा दल भेज रहा है जबकि पिछली बार फुकेट में 2014 में हुई प्रतियोगिता में भारत के 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
    
भारतीय खिलाड़ी 13 खेलों में हिस्सा लेंगे जिसमें तैराकी, कबड्डी, हैंडबाल, कुराश, केनकाक सिलाट, सेंबो, जु-जित्सु, वुडबाल, पेंटाक, शटलकाक, वोनिनाम और मुआए थाई भी शामिल हैं.
    
भारत ने पिछले खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक जीते थे.
    
इस बार बड़ा दल भेजने के कारण भारत को अधिक पदक की उम्मीद है. खिलाड़ियों ने वियतनाम के लिए रवाना होना शुरू कर दिया है.
    
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘इस बार एशियाई बीच खेलों के लिए हम बड़ा दल भेज रहे हैं. मैं उन्हें खेलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमें इस साल भारत के अधिकतम पदक जीतने की उम्मीद है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment