Good News! लंदन ओलंपिक से योगेश्‍वर को मिला कांस्‍य पदक अपग्रेड होकर अब सिल्‍वर में

Last Updated 30 Aug 2016 09:33:47 AM IST

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल सकता है.


योगेश्वर का कांस्‍य मेडल अब सिल्वर में (फाइल फोटो)

क्योंकि 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोव को डोप टेस्ट में नाकाम पाये जाने के बाद उनका पदक छीन लिया गया है.

रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है. कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.
    
योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरूषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था. उनका यह पदक रजत में बदल सकता है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि युनाइटेड विश्व कुश्ती और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति करेंगे.

2012 ओलंपिक का सिल्वर मेडल मिलते ही योगेश्वर दत्त यह मेडल पाने वाले दूसरे पहलवान हो जाएंगे.

चार बार वर्ल्ड चैंपियन रहे रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव की मौत 27 साल की उम्र में 2013 में एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment