ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत

Last Updated 24 Aug 2016 09:26:10 AM IST

रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली रेसलर साक्षी मलिक देर रात दिल्ली पहुंची. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.


साक्षी का भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत

साक्षी के स्वागत के लिए हरियाणा पुलिस के जवान बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे. हरियाणा सरकार के कई मंत्री भी थे. एयरपोर्ट के बाहर जश्न मना रहे लोगों के हाथों में साक्षी को चियर करने वाले पोस्टर थे. लोग देश भक्ति के नारे, भारत माता के जय के नारे लग रहे थे.

एयरपोर्ट से बाहर आकर साक्षी ने कहा कि उन्‍हें भारतीय होने पर गर्व है. उन्‍होंने कहा कि रियो में मैडल जीत कर उनका वर्षों का सपना पूरा हो गया. साक्षी ने इससे पहले सुबह ट्वीट किया था, ‘आ रही हूं अपने देश, अपने घर.’ 

साक्षी यहां से हरियाणा के रोहतक जिले स्थित अपने गांव जाएंगी. इसके लिये बहादुरगढ़ और रोहतक जिले में स्थित उनके गांव मोखरा में इसके लिये तैयारियां चल रही है.
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी ने इस तरह के जोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद दिया.
 
हरियाणा के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज भी रियो से साक्षी के साथ ही वापस लौटे हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस ओलंपिक पदक विजेता को बहादुरगढ़ में सम्मानित करेंगे.
साक्षी के शानदार स्वागत की तैयारियों के बारे में जगदीप सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बहादुरगढ़ जाकर साक्षी को सम्मानित करेंगे. साक्षी को कांस्य पदक जीतने के

लिये राज्य सरकार की तरफ से ढाई करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार बहादुरगढ़ में ही दिये जाने की संभावना है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment