प्रो कबड्डी : पटना और जयपुर में होगा खिताबी मुकाबला

Last Updated 30 Jul 2016 12:28:38 PM IST

गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण का खिताबी मुकाबला खेला जायेगा.


पटना और जयपुर में होगा खिताबी मुकाबला (फाइल फोटो)

हैदराबाद के गाचीबावली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैचों में गत चैंपियन पटना ने रोमांचक उतार चढ़ाव वाले मुकाबले में पुणेरी पलटन को 37-33 से हराया जबकि जयपुर की टीम ने एकतरफा अंदाज में स्थानीय टीम तेलुगु टाइटंस को दस अंक के बड़े अंतर से 34-24 से पराजित कर दिया.

मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को गाचीबाउली स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुनेरी पल्टन को 37-33 से मात देते हुए दूसरी बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के फाइनल में प्रवेश किया.

इस रोमांचक मुकाबले के अंत तक स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस कशमकश में थे कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी.

पटना को बराबर का मुकाबला देती पुनेरी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जगह बना पाने में नाकामयाब रही. पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 12 रेड मारी, जिसमें से आठ सफल रही. वहीं राजेश मोंडाल ने 12 में से चार सफल रेड मारी. नरवाल ने सबसे अधिक अंक लिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment