'रन फॉर रियो' के लिये तैयारियां जोर शोर से

Last Updated 29 Jul 2016 03:51:09 PM IST

रियो ओलंपिक करीब ही हैं और इस रविवार को दिल्ली में होने वाली 'रन फॉर रियो' प्रतियोगिता की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.


रन फॉर रियो (फाइल फोटो)
रन फॉर रियो नाम के थीम से होने वाली ये दौड़ देश में ओलंपिक माहौल के जश्न में आयोजित की जा रही है. 
 
खेल मंत्री विजय गोयल व्यक्तिगत तौर पर इसकी तैयारियों का मुआयना कर रहे हैं.
 
उन्होंने कहा, ''इस दौड़ का मतलब सिर्फ एथलीटों को आगामी रियो ओलंपिक के लिये उन्हें शुभकामनायें देना है और यह बताना है कि पूरे देश को उन पर गर्व है, बल्कि लोगों से जुड़ना है विशेषकर बच्चों और युवाओं से ''
 
इस स्पर्धा में करीब 20,000 स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे, जो मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी. 
 
इसी तरह की दौड़ छोटे पैमाने पर भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत, कोलकाता, भोपाल, गांधीनगर और तिरूवनंतपुरम के क्षेत्रीय केंद्रों पर भी आयोजित की जायेगी.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment