नरसिंह यादव की जगह प्रवीण राणा जाएंगे रियो ओलंपिक

Last Updated 27 Jul 2016 10:01:43 AM IST

पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनकी जगह प्रवीण राणा को रियो ओलंपिक भेजने का फैसला किया है.


प्रवीण राणा जाएंगे रियो ओलंपिक (फाइल फोटो)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रवीण राणा के नाम का ऐलान कर दिया है. फेडरेशन ने 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह की जगह 23 साल के प्रवीण राणा को भेजने का फैसला किया है.

दो दिन पहले डोपटेस्ट में फेल होने के चलते फेडरेशन ने ये फैसला लिया है.

इससे पहले प्रवीण 2014 में अमेरिका के एक टूर्नामेंड में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से नरसिंह की जगह प्रवीण को टीम में शामिल करने की इजाजत मांग थी, जो उसने स्वीकार कर ली.  प्रवीण राणा वही पहलवान हैं, जिन्हें नरसिंह ने फानइल ट्रायल में शिकस्त दी थी.

प्रवीण ने कहा कि नरसिंह के साथ जो हुआ वह दुखद है.

उन्होंने कहा कि वह रियो जाने पर खुश हैं और अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

प्रवीण ने कहा, \'हमारे पास अभ्यास के लिए केवल दो ही सप्ताह का समय शेष है. लेकिन मैं जमकर अभ्यास करूंगा और अपना बेहतर देने का प्रयास करूंगा.\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment