नरसिंह बेकसूर है, यह साजिश है : WFI

Last Updated 25 Jul 2016 03:07:31 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ ने सोमवार को डोप टेस्ट में नाकाम रहे नरसिंह यादव का समर्थन करते हुए कहा कि उसके खिलाफ साजिश की गई है.


नरसिंह यादव (फाइल फोटो)

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महासंघ का मानना है कि नरसिंह बेकसूर है और हम उसका पूरा साथ देंगे.
   
उन्होंने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘महासंघ का मानना है कि नरसिंह बेकसूर है. उसके साथ अन्याय हुआ है और हमें उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा. मैं नरसिंह को इस समस्या से निकालने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि वह ओलंपिक में 74 किलोवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करके पदक जीत सके.’
    
उन्होंने कहा कि नरसिंह का रिकार्ड साफ सुथरा रहा है और ओलंपिक से ठीक पहले इस तरह का कदम उठाकर वह अपने कैरियर को खत्म करने की बेवकूफी नहीं करेगा.
    

उन्होंने कहा, ‘नरसिंह और अपने पहलवानों को बचाना हमारा फर्ज है. नरसिंह का साफ सुथरा रिकार्ड रहा है. वह डोप टेस्ट से कभी पीछे नहीं हटता है.’
    
सिंह ने कहा, ‘नरसिंह ने हमसे लिखित में शिकायत की है कि उसके खिलाफ साजिश की गई है और मेरे साथ पूरे देश को उस पर भरोसा है.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार को नाडा की अंतिम सुनवाई में नरसिंह पाक साफ निकलेगा जिसका नतीजा अगले दिन आयेगा.
    
उन्होंने कहा, ‘नाडा की समिति इस मसले पर बुधवार को अंतिम सुनवाई करेगी. मुझे उम्मीद है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जायेगा और गुरूवार को तस्वीर साफ होगी.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment