नरसिंह के रूममेट संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम होने से साजिश के संकेत : तोमर

Last Updated 25 Jul 2016 10:59:09 AM IST

साई सेंटर सोनीपत में नरसिंह यादव के कमरे में रहने वाले संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद डब्ल्यूएफआई ने कहा कि इससे शक पक्का हो गया है कि इसमें कोई साजिश हुई है.


फाइल फोटो

भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘शिविर में नरसिंह के रूममेट को भी उसी पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया जिससे साफ पता चलता है कि यह साजिश है. दोनों पहलवान रूममेट होने के कारण एक ही सप्लीमेंट्स ले रहे थे.’
    
उन्होंने कहा, ‘उसके नमूने में स्टेरायड की मात्रा काफी ज्यादा मिली है जिस पर यकीन करना मुश्किल है. लगता है कि जान बूझकर ऐसा किया गया है. कोई इतना ज्यादा डोज क्यो लेगा.’
    
यह पूछने पर कि क्या शिविर में कोई और भी डोप टेस्ट में नाकाम रहा, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ ये दोनों ही नाकाम रहे जिससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है.’

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने रविवार को इसकी पुष्टि की थी कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं. वह कल नाडा की अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ था.

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी.

नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिये लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी.
   
नरसिंह ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था, ‘यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment