यूरोपा लीग में भारतीय फुटबाल में गुरप्रीत ने रचा इतिहास

Last Updated 01 Jul 2016 04:26:41 PM IST

गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपा लीग के शीर्ष क्लब की तरफ से खेलने वाले पहले भारतीय फुटबालर बन गये हैं. उन्होंने यूरोपा लीग में खेलकर इतिहास रच दिया है.


(फाइल फोटो)

इस छह फुट चार इंच लंबे और भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर ने यूरोपा लीग क्वालीफायर में नार्वे के क्लब स्टाबीक एफसी की तरफ से वेल्स के क्लब कोनाह क्वे नोमडास एफसी के खिलाफ वेल्स के रील में मैच खेला.

यूरोपा लीग का स्थान यूएफा चैंपियन्स लीग से थोड़ा कम है. गुरप्रीत हालांकि चोटिल होने के कारण केवल 28 मिनट तक ही मैदान पर रहे और उनकी जगह सायोबा मैंडी ने संभाली जो इस मैच से पहले तक टीम के पहली पसंद के गोलकीपर थे.

गुरप्रीत ने कहा, ‘मुझे गर्व है लेकिन साथ ही निराशा भी है कि हाथ की चोट के कारण मुझे बाहर होना पड़ा है. लेकिन यह खेल का हिस्सा हैं और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.’  



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment