भारतीय पुरूष हाकी टीम न्यूजीलैंड से हारा, अब अर्जेंटीना से भिड़ेगा

Last Updated 01 Jul 2016 12:27:49 PM IST

भारतीय पुरूष हाकी टीम को छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त से दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम अब शनिवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी.


(फाइल फोटो)

भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि अगले मैच में टीम ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 2-1 से हराया.

भारतीय टीम अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है और एक जीत और दो हार के बाद उसके सिर्फ तीन अंक हैं. ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी और अर्जेंटीना दो-दो जीत से छह अंक के साथ सबसे आगे हैं जबकि स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं.

भारत को अगर खिताबी दौड़ में बने रहना है तो सरदार सिंह और उनके साथियों को शनिवार को हर हाल में हराना होगा.

अर्जेंटीना के  खिलाफ हालांकि भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि टीम ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है. भारत को अगर अर्जेंटीना को हराना है तो प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और गलतियों से बचना होगा.

भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में रविवार को स्पेन से भिड़ेगी.

यह टूर्नामेंट अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment