भारतीयों ने कनाडा ओपन में प्रभावित करना जारी रखा

Last Updated 30 Jun 2016 12:59:37 PM IST

भारत के लिये कनाडा ओपन में एक और दिन शानदार रहा, जिसमें अजय जयराम और एच एस प्रणय सहित देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 55,000 डालर की ईनामी राशि के ग्रां प्री टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया.


(फाइल फोटो)

शीर्ष वरीय जयराम ने कनाडा के मार्टिन गियूफ्रे के खिलाफ 54 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 17-21 21-17 21-13 से जीत दर्ज की. अब उनकी भिड़ंत आस्ट्रिया के डेविड ओनरेस्टरर से होगी.
   
दूसरे वरीय एच एस प्रणय ने स्वीडन के माटियास बोर्ग के खिलाफ एक अन्य पुरूष एकल मुकाबले में मशक्कत के बाद 13-21 21-11 21-15 से जीत दर्ज करने के बाद प्री क्वार्टर में जगह बनायी. अब वह कनाडा के बी आर संकीर्थ से भिड़ेंगे.
   
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरूसाईदत्त ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन लाई पर 21-8 21-6 से आसान जीत दर्ज की. अब उनकी भिड़ंत आठवें वरीय रौल मस्ट से होगी.
   
चौथे वरीय बी साई प्रणीथ को चीनी ताइपे के कान चाओ यु पर 26-24 21-16 से जीत दर्ज, अब उनका सामना कनाडा के वेनचाओ शि से होगा.
 

युवा खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने स्काटलैंड के एलिस्टेयर कासे को 21-13 21-12 से शिकस्त दी, अब वह हमवतन हर्षील दानी से भिड़ेंगे.
  
महिलाओं के एकल में 2015 की राष्ट्रीय चैम्पियन रूथविका शिवानी गाडे ने स्थानीय खिलाड़ी काइले ओ डानोगुए को 21-14 21-14 से हराया. अब वह आस्ट्रिया की एलिजाबेथ बालडौफ के सामने होंगी.
   
वर्ष 2016 सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उप विजेता रह चुकी तनवी लैड ने डेनमार्क की जूली फिने इप्सन को 21-17 21-10 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी. अब वह अमेरिका की माया चेन से भिड़ेंगी.
   
अन्य भारतीयों में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने बाइरोन हालसेक और एरिन ओडोनोघुए की स्थानीय जोड़ी को 21-13 21-14 से मात दी. अब उनका सामना जोनाथन लाई और मिशेल टोंग की एक अन्य स्थानीय जोड़ी से होगा.
   
रियो जाने वाली मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय पुरूष युगल जोड़ी का सामना कनाडा के टिमोथी चियू और जेसन हो शुए से होगा.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment