अजिंक्य रहाणे ने कार्नरस्टोन स्पोर्ट से किया करार

Last Updated 29 Jun 2016 05:02:04 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कार्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट के साथ करार किया है.


(फाइल फोटो)

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का भी प्रबंधन करती है और रहाणे के भी एक्सक्लूसिव अधिकार कंपनी के पास होंगे.

कंपनी रहाणे के ब्रांड प्रायोजन, व्यावसायिक हित और सोशल तथा डिजिटल मीडिया से जुड़े हित देखेगी. रहाणे ने कहा, ‘मैं बेहद रोमांचित हूं और कार्नरस्टोन स्पोर्ट की टीम के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’



कार्नरस्टोन स्पोर्ट विशेष रूप से कोहली, रोहित शर्मा (डिजिटल एंड लाइसेंसिंग), उमेश यादव, वरूण आरोन, राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और ड्राइवर जेहान दारूवाला के हितों का प्रतिनिधित्व करता है.

अतीत में युवराज सिंह, शिखर धवन, मुरली विजय, रोबिन उथप्पा, सानिया मिर्जा, दीपिका पल्लीकल जैसे कई खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment