भारतीय फुटबाल जगत ने कहा, मेस्सी को संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए

Last Updated 28 Jun 2016 10:25:40 AM IST

भारतीय फुटबाल जगत अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से अचानक संन्यास लेने के फैसले से स्तब्ध और हैरान है.


अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी (फाइल फोटो)

और कुछ ने उम्मीद जताई कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.
    
पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि अमेरिका में कोपा अमेरिका के खिताबी मुकाबले में चिली के खिलाफ हार के बाद 29 साल के मेस्सी ने निश्चित तौर पर भावनाओें में बहकर यह फैसला किया है.
    
भूटिया ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा लगता है कि यह भावनात्मक फैसला है और उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. 29 साल संन्यास लेने की उम्र नहीं है. डिएगो मैराडोना को मेस्सी से आग्रह करना चाहिए कि वे फैसले पर पुनर्विचार करें.’


    
उन्होंने कहा, ‘मेस्सी आप चैम्पियन हो. आप इतनी आसानी से हार नहीं मान सकते. हम आपको इतनी जल्दी संन्यास लेते हुए नहीं देख सकते. उम्मीद करते हैं कि आप पुनर्विचार करेंगे.’

भारतीय राष्ट्रीय टीम के तकनीकी निदेशक स्काट ओ डोनेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मेस्सी रूस में 2018 फीफा विश्व कप में खेलेंगे. ओ डोनेल ने कहा, ‘अगर वह रूस में 2018 विश्व कप में नहीं खेलता है तो मुझे हैरानी होगी.’
    
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मल छेत्री ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय फुटबाल पर फैसला करने में जल्दबाजी. इसमें कोई शक नहीं कि जीनियस में काफी खेल बाकी है. महान खिलाड़ी हार नहीं मानते.’
    
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ‘लियोनल मेस्सी का संन्यास.. अपनी ही महानता से टूट गए. खेल ने महानतम को भी नहीं बख्शा. इसके साथ जीना होगा और आगे बढ़ना होगा.’


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment