यूरो कप 2016: क्रोएशिया की चैंपियन स्पेन पर सनसनीखेज जीत

Last Updated 22 Jun 2016 02:31:41 PM IST

इवान पेरिसिच के मैच समाप्ति से तीन मिनट पहले किये गये निर्णायक गोल की मदद से क्रोएशिया स्पेन को हराकर तहलका मचा दिया.


(फाइल फोटो)

इवान पेरिसिच के मैच समाप्ति से तीन मिनट पहले किये गये निर्णायक गोल की मदद से क्रोएशिया ने गत चैंपियन स्पेन को यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को 2-1 से हराकर तहलका मचा दिया.

स्पेन की इस हार के साथ आगे की राह अब और कठिन हो गयी है. 2004 के बाद पिछले 12 वर्षों में यूरो कप में स्पेन की यह पहली हार है. स्पेन ने यूरो कप में पिछले 15 मैचों में इस तरह यह पहली शिकस्त झेली है. इस हार के साथ स्पेन ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर आ गया.

स्पेन को अब अंतिम 16 में सोमवार को ग्रुप ई की विजेता इटली जैसी मजबूत टीम से भिड़ना होगा.
 

 

यह मुकाबला 2012 के यूरो फाइनल की पुनरावृत्ति होगा जबकि क्रोएशिया की टीम शनिवार को लेंस में तीसरे स्थान की किसी टीम से भिड़ेगी.
 
क्रोएशिया ने मैच के शुरु से ही आक्रामक रूख अपनाया और स्पेन पर दबाव बनाए रखा.  हालांकि मैच का पहला गोल स्पेन की तरफ से ही आया जब उसके फॉर्वड अल्वारो मोराटा ने मैच के सातवें मिनट में गोल कर अपनी टीम का खाता खोला. इस गोल के साथ ही मोराटा टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले वेल्स के गारेथ बेल के तीन गोलों की बराबरी पर आ गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment