प्रधानमंत्री द्वारा नाम का जिक्र करना सम्मान और प्रेरणा : लिंगदोह

Last Updated 31 May 2016 05:59:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मेघालय के भारतीय फुटबाल में योगदान के लिये तारीफ की थी, राज्य के राष्ट्रीय टीम के सदस्य इयुगेनसन लिंगदोह ने कहा कि देश की सरकार के प्रमुख द्वारा नाम का जिक्र किया जाना सम्मान और प्रेरणादायक है.


इयुगेनसन लिंगदोह

प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय के हाल के दौरे में लिंगदोह, आइबोरलैंग खोंगजी और मारलंकी सुतिंग जैसे खिलाड़ियों का जिक्र किया था जिन्होंने देश का मान बढ़ाया और भारतीय फुटबाल में योगदान के लिये राज्य की तारीफ की, खोंगजी और सुतिंग भी इससे पहले देश की तरफ से खेल चुके हैं. 

मिडफील्डर लिंगदोह ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि देश के प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर के फुटबालरों को जानते हैं, प्रधानमंत्री द्वारा जिक्र किया जाना सोने पे सुहागा है, इससे आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरणा मिलेगी, यह ऐसा अहसास है जिसको बयां नहीं किया जा सकता है.’’
 
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंगदोह ने कहा, ‘‘इसके साथ ही स्वयं प्रधानमंत्री से सहयोग को लेकर यह सारे फुटबाल समुदाय को एक संदेश भी है, उन्होंने फुटबाल के बारे में बात की और यह प्रेरणादायी और सम्मान है, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने परिवार को गौरवान्वित किया, मेरे माता पिता, भाई और बहनें सभी उत्साहित थे, मोदी जी आपके सहयोग के लिये आभार.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment