खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए होगा रियो ओलंपिक के पदक विजेताओं के नाम पर विचार

Last Updated 24 May 2016 02:45:22 PM IST

ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए जल्दी से जल्दी पुरस्कृत करने की अपनी योजना की घोषणा खेल मंत्रालय ने की है.


फाइल फोटो

ओलंपिक पदक विजेताओं की उपलब्धियों को तुरंत मान्यता सुनिश्चित करने की कवायद के तहत खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगामी रियो खेलों के पदक विजेताओं के नाम पर इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा.
    
मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे कि खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक जीतने के अपने प्रदर्शन के बाद पूरे एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़े.
    
व्यक्तिगत वर्ग के पदक विजेता जिन्हें पहले राजीव गांधी खेल रत्न नहीं मिला है उनके नाम पर देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा.
    
मंत्रालय ने कहा, ‘टीम स्पर्धाओं के पदक विजेताओं, जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में देश के लिए टीम द्वारा जीते गए पदक में अहम भूमिका निभाई है जैसे गोलों की संख्या, गोलों का बचाव आदि और जिन्हें अतीत में अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला है, उनके नाम पर अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment