सेरेना की अनुपस्थिति में मैड्रिड टूर्नामेंट सभी के लिये खुला

Last Updated 29 Apr 2016 10:27:05 PM IST

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ्लू के कारण इस सप्ताह होने वाले डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन से हटने का फैसला किया है जिससे कई खिलाड़ी इसमें खिताब जीतने पर निगाह लगाये होंगे.


दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स

इक्कीस बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने इस सत्र में तीन ही टूर्नामेंट खेले हैं. वह आस्ट्रेलियाई ओपन और इंडियन वेल्स फाइनल में हार गयी थी.

दुनिया की सबसे दबदबे वाली खिलाड़ी के इस सत्र में ज्यादा नहीं खेलने से 16 महिला खिलाड़ियों ने इस साल डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किये हैं, जिसमें स्लोआने स्टीफंस, विक्टोरिया अजारेंका और एंजेलिक कर्बर कई बार विजेता रह चुकी हैं.

इसके कारण टूर्नामेंट के लिये विजेता की दावेदारी करना मुश्किल है, जिसमें पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का शीर्ष वरीय हैं जबकि पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा जनवरी में मेलबर्न पार्क में प्रतिबंधित पदार्थ के लिये हुई जांच में असफल रहने के कारण नहीं खेल रही हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment