महिला युगल में खिताब के साथ मनिका की खिताबी हैट्रिक

Last Updated 10 Feb 2016 01:20:09 PM IST

गत महिला राष्ट्रीय चैम्पियन मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाई और उनके पास एक और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है


मनिका बत्रा (फाइल फोटो)

त महिला राष्ट्रीय चैम्पियन मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाई और उनके पास एक और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है जबकि भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में बुधवार को सुबह के सत्र में टेबल टेनिस में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते.
     
शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दिल्ली की मनिका ने पूजा सहसबुद्धे के साथ मिलकर मौमा दास और के शामिनी की अधिक अनुभवी हमवतन जोड़ी को 30 मिनट में 11-7 13-11 11-5 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता.
     
पुरूष युगल में जी साथियान और देवेश कारिया की जोड़ी ने फाइनल में एंथोनी अमलराज और सानिल शेट्टी की हमवतन जोड़ी को 11-1 11-8 11-6 से हराकर भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया.
     

अमलराज एकल फाइनल में बुधवार को ही साथियान से भिड़ेंगे.
     
महिला एकल फाइनल में मनिका के प्रतियोगिता के चौथे स्वर्ण पदक की राह में पांच बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मौमा की चुनौती होगी. पांच फीट 11 इंच लंबी मनिका इससे पहले टीम और मिश्रित युगल का स्वर्ण जीत चुकी है.
     
मनिका ने कहा, ‘मेरे फिटनेस कोच जगदेव चौहान ने मेरी काफी मदद की जबकि मेरी मां सुषमा ने हमेशा मेरा समर्थन किया। यह शानदार प्रदर्शन के लिए मैं उनकी आभारी हूं.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment